हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया है। लेकिन प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है और 22 मई से तेज लू चलने की संभावना है जिसमें सप्ताह भर कोई राहत नहीं मिलने का अनुमान है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और इसके बाद अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री और बढ़ोतरी होने एवं अंधड़ के साथ तेज हवा चलने की प्रबल संभावना है।
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर एवं कोटा संभाग के इलाकों में 45 से 46 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हो रहा है और पिछले तीन-चार दिन से लू चल रही है और अगले दो-तीन दिन मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।
राज्य में जहां 45-46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हो रहा है वहां अब 22 से 24 मई तक अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है। प्रदेश में तेज लू की स्थिति 21- 22 मई से बनने की संभावना है जो अगले सात दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अंधड़ के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटों में राज्य के कई भागों में अधिकतम तापमान 44 से करीब 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया।