hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, मुंबई।  आप भारत या किसी भी देश में विमान से सफ़र कर रहे हो तो आप को विमान के नियमों का पालन करना पड़ता है। अगर आप विमान सफ़र के दौरान नियमों का पालन नहीं करते है आप को जुर्माना या जेल हो सकती है।

ऐसा ही मामला जयपुर-मुंबई उड़ान का सामने आया है। एयर इंडिया विमान में जयपुर-मुंबई उड़ान के दौरान कथित तौर पर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

 

अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सहार पुलिस ने 25 मई को राजस्थान निवासी अर्जुन थालोरे (34) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह उड़ान के दौरान ही शौचालय में धूम्रपान करने लगा था, जिससे सेंसर बंद हो गया। एक वरिष्ठ क्रू सदस्य ने उसे मौके पर पाया और फ्लाइट मुंबई में उतरने के बाद आरोपी को एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया। सुरक्षा कर्मचारी उसे सहार थाना ले गये, जहां उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा और विमान अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page