हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के सूरसागर में शुक्रवार को दो गुटों के बीच आपसी मारपीट को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस ने लगभग 200 लोगों पर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में पुलिस कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जोधपुर कमिश्नरेट पश्चिम के पांच थाना क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। जोधपुर के सूरसागर, प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर, देव नगर और राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए है।
बताया जा रहा है की आपसी मारपीट के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके चलते देर रात को पथराव और आगजनी की घटना हो गई। कई दुकानों और वाहनों को जलाने की ख़बरें भी सामने आई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बिजली आपूर्ति बंद करानी पड़ी व आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
अब सूरसागर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है जोधपुर पुलिस अलग अलग टीमें बनाकर लगातार गश्त कर रही है। गलियों में पुलिस मार्च किया जा रहा है। ड्रोन के जरिए पुलिस नज़र रख रही है। पुलिस के अधिकारी लगातार फीडबैक ले रहे है।
Violence erupted between Hindus and Muslims in the Sursagar area of Jodhpur.
Tensions arose from a 15-year-old agreement made between the two communities over a disputed piece of land.
The Muslim side began construction of gates from the Eidgah located at Rajaram square. When… pic.twitter.com/izczAHUYSo
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) June 22, 2024