hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, दिल्ली। कल यानी 26 जून से पूरे भारत में एक ऐसा नियम लागू हो गया जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। यह नियम उन लोगों के लिए है जो एक से अधिक फ़ोन या मोबाइल सिम रखते है।

 

इस नए टेलिकम्युनिकेशन एक्ट को कल से पूरे भारत में लागू कर दिया गया है। इस नियम के चलते अब भारत का कोई भी नागरिक जिन्दगी भर 9 से अधिक सिम कार्ड नहीं ले सकेगा।  9 से अधिक सिम कार्ड खरीदने पर 50 हजार से दो लाख तक का जुर्माना देना होगा।

फर्जी तरीकों से सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगेगा।  इमरजेंसी के समय सरकार नेटवर्क या टेलीकॉम सर्विस सेस्पेंड कर सकती हैं।  इमरजेंसी के समय सरकार मैसेज प्रसार को जहाँ चाहे रोक सकती हैं। प्रोमोशनल मैसेज भेजने से पहले ग्राहक की संतुष्टि लेना अनिवार्य होगा। अब पुराने समस्त टेलीकॉम कानून समाप्त हो जाएँगे।

अगर आप भी के पास भी 9 सिम या 9 से अधिक सिम है तो जरा सावधान हो जाना सही रहेगा। सरकार ने यह नियम कल से पूरे भारत में लागू कर दिया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page