hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। केंद्र सरकार द्वरा प्रतिवर्ष 25 जून को “संविधान हत्या दिवस” मनाने का गजट में भी प्रकाशन किया है। इस सम्बन्ध में बीकानेर पश्चिम विधानसभा से विधायक पद पर स्वत्रंत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके दिलीप जोशी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है।

जोशी ने कहा की इस दौरान इमरजेंसी के दौरान जेल में ठूसे गए एवं उस वक़्त प्रताड़ित हुए देश भर के प्रत्येक नागरिक का रिकार्ड एकत्रित कर उनका सम्मान भी करने की पहल करनी चाहिए। जोशी ने बताया की सरकार प्रतिवर्ष 25 जून को “संविधान हत्या दिवस” पर उस वक्त प्रताड़ित किये गए प्रत्येक व्यक्ति को सूचीबद्ध कर सम्मानित करने का भी निर्णय सरकार को लेना चाहिए।

आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है। इसको लेकर केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल, 25 जून, 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। अब इसी के मद्देनजर मोदी सरकार ने कांग्रेस को घेरते हुए इस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,  25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’  देशवासियों को याद दिलाएगा कि संविधान के कुचले जाने के बाद देश को कैसे-कैसे हालात से गुजरना पड़ा था। यह दिन उन सभी लोगों को नमन करने का भी है, जिन्होंने आपातकाल की घोर पीड़ा झेली। देश कांग्रेस के इस दमनकारी कदम को भारतीय इतिहास के काले अध्याय के रूप में हमेशा याद रखेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page