हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव दुलमेरा के समीप एक खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से मां- बेटे की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को खेत में पानी की डिग्गी पर लगी मोटर को बारिश से बचने के लिए उसे पर कवर लगाते समय गीता देवी (45)का पैर फिसल गया। वह डिग्गी में गिर गई। पास में ही उसका पति परताराम (48) तथा पुत्र सुरेंद्र (18) भी थे। पिता- पुत्र ने गीता को बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। दोनों गीता को डूबने से बचाने के प्रयास में खुद भी डूबने लगे।
परताराम डिग्गी में लगी पाइप को पकड़ कर किनारे पर आ गया लेकिन बेटा सुरेंद्र भी डूब गया। मां-बेटा दोनों की डूब गए। परताराम द्वारा शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर आए। आसपास के खेतों से आए किसानों तथा खेत मालिक ने गीता और सुरेंद्र को बाहर निकाला। दोनों को लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को दोनों के शवों के पोस्टमार्टम करवाए। पुलिस ने फिलहाल मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।