हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए बजट 2024-25 पर कई बीकानेर के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है, भाजपा नेताओं इस बजट को सराहा है वही कांग्रेंस नेताओं ने इस बजट में कई कमियां बताई है।
आएये देखते है नेताओं की बजट पर प्रतिक्रियाएं …
यह बजट सभी क्षेत्रों में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है तथा NDA गठबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत के लिए एक मजबूत और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विकसित भारत के रोडमैप,एक दूरदर्शी बजट प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक धन्यवाद और बधाई। यह बजट सेवा, ग्रामीण व शहरी विकास और ऊर्जा सुरक्षा में प्रगति को बढ़ावा देता है। उन्नत बुनियादी ढांचे, नवाचार और युवा पीढ़ी के विकास के साथ समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर, समाज के हर वर्ग का विकास।
- अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर सांसद व केन्द्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ0 बी.डी. कल्ला ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया है जिससे देश पर कर्जे का भार बढ़ जाएगा। बजट में किसान, आम व्यक्ति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर ध्यान नहीं देने से मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ेगी। राष्ट्र के विकास की दर एवं प्रति व्यक्ति आय की दर में बढ़ोतरी नहीं होगी। आयकर में दी गई छूट, उंट के मुंह में जीरे के बराबर है। बजट में राज्यों के साथ भेदभाव स्पष्टतः दृष्टिगोचर होता है। राजस्थान के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणाएं नहीं है।
- डाॅ. बी.डी. कल्ला, पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट आत्मनिर्भर भारत की राह प्रशस्त करने वाला बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है। ऐतिहासिक बजट से स्पष्ट है कि अगले पांच वर्षों सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा, व्यापारी और अन्नदाता के विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की शहरी आवास जरूरतों को पूरा किए जाने, छह करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री आधारित करने, 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने, मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराने, महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने, 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री करने, नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने, कैंसर दवा पर कस्टम ड्यूटी कम व दवा सस्ती करने जैसी घोषणाओं से देश-प्रदेश के हर वर्ग एवं क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। विधायक ने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान का बजट है। माताओं, बहनों, बेटियों को आगे बढ़ाने वाला एवं निम्न व मध्यमवर्ग को सशक्त बनाने वाला लेखा-जोखा है।
- ताराचंद सारस्वत, विधायक श्रीडूंगरगढ़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज बताया है ‘नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया है विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी ये स्वागत योग्य है मुद्रा लोन की रकम अब 10 लाख से 20 लाख करने से छोटे उधमियों को लाभ मिलेगा। यह बजट बहुत ही ठोस राजकोषीय समेकन प्रस्तुत करता है। पहली बार, एक अभिनव योजना आई है जो देश की शीर्ष 500 कंपनियों में बड़ी संख्या में हमारे युवाओं को इंटर्नशिप देने में सक्षम है।
- सिद्धि कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व विधानसभा
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट ने देश के किसान, युवा, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाओं, बेरोजगारों एवं आमजन आदि सभी वर्गों के सपने को ध्वस्त करते हुए देश को निराशा के गर्त में धकेल दिया है। हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है। भाटी ने कहा की देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ किसानों की एम.एस.पी., कृषि आय दोगुनी करने की बातें हवा हो गई। युवाओं को रोजगार की कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं है। महंगाई कम करने का कोई रोड़ मैप नहीं है। राहतों के नाम पर केवल छल किया गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को गौण कर दिया गया है।
पहले से ही उपेक्षित महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजनाऐं नदारद है। यह बजट आम आदमी के लिए हताशा भरा है, यह बजट पूरी तरह से उच्च वर्ग एवं कॉरपोरेट जगत के विकास को गति देने वाला है और यह सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा, जल्द ही सहयोगी दल अपना समर्थन वापस ले लेंगे और बैसाखियों पर टिकी यह भाजपा सरकार औंधे मुँह गिरेगी।
- भंवर सिंह भाटी , पूर्व ऊर्जा मंत्री, राजस्थान सरकार
आज संसद में बजट पेश किया भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं माननीय वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया आचार्य ने कहा इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है।
- विजय आचार्य, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष
मोदी सरकार के बजट ने आम आदमी को बहुत निराश किया है। ये बजट मोदी सरकार की चुनावों के परिणामों में मिली हताशा को दिखाता है। ये बजट युवाओं के लिये रोज़गार के नाम पर एक छलावा है। आज देश में 20 से 24 वर्ष का 45 प्रतिशत युवा बेरोज़गार हैं। वहीं 25 से 29 वर्ष का 14 प्रतिशत युवा नौकरी की तलाश में है। मोदी सरकार ने इस बार रोज़गार के नाम पर उन्हें इंटर्नशिप में जोड़ कर उनके सपनों के साथ धोखा किया है। सामाजिक विकास की योजनाओं पर भी कुछ नहीं किया गया है।
किसानों के मुद्दे पर भी बज़ट में बहुत् निराशा है। एमएसपी को क़ानूनी जामा पहनाने व स्वामीनाथन कमेटी की एमएसपी के मूल्य में बढ़ोतरी के लिये की गयी सिफ़ारिशों पर सरकार ने कुछ नहीं किया। कृषि से संबंधित चीजों पर कम कर की दरें, कर्ज माफ़ी आदि पर सरकार का रवैया बहुत नकारात्मक है। किसान इसका जवाब आंदोलन से देगें।
आंध्र प्रदेश व बिहार के लिये आर्थिक प्रावधान इनकी मजबूरी को बताता है। दूसरे भी कई राज्य हैं जिन्हें आर्थिक प्रावधानों कि ज़रूरत थी उनके साथ पक्षपात किया गया है। सोने पर कर की दर में कमी कैसे आम आदमी को इसमे निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी ये समझ से बाहर है। जीएसटी की दरों में बदलाव आसमान छूती महंगाई के मद्देनज़र ज़रूरी था जिस पर भी कुछ नहीं किया गया है। कुल मिलाकर ये बजट मोदी सरकार की आम आदमी के लिये नकारात्मक सोच को बताता है।
- बिशना राम सियाग, ज़िलाध्यक्ष देहात कांग्रेस बीकानेर
बजट में है आम आदमी के लिए यानी कि हिन्दुतान की 140 करोड़ जनता के लिए कुछ नहीं, उनकी अनदेखी की गई है किसानों के एम एस पी पर कोई बात नहीं हुई है तो उनके आय बढ़ने के स्रोत की किसी तरह की बात न करनी बेमानी है यह गठबंधन को मज़बूत रखने के लिए तथा आगामी दिनों में जहाँ चुनाव होने वाले है वहाँ की जनता को जैसे भाजपा की फ़ितरत है उनको लॉलीपॉप दी है महगाई पर कोई बात नहीं, शिखा और चिकित्सा पर ना के बराबर बात की गई, मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं हमेशा की तहत ठगी का बजट, कुल मिलाकर एक बार फिर निराशाजनक बजट रहा है।
- संजय आचार्य, कांग्रेस नेता, पूर्व ज़िलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस व एनएसयूई बीकानेर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से ‘अमृतकाल’ का सुनहरा दस्तावेज है। इसमें विकसित भारत 2047 को केंद्र में रखकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को आकार दिया गया है। युवा वर्ग व किसान वर्ग के लिए इसमें जनहितैषी बिंदुओं को शामिल किया गया है। देश के विभिन्न वर्गों के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण पहलुओं पर गंभीर विचार- विमर्श के पश्चात आर्थिक नीतियों का निर्धारण किया गया है।कोरोना की विभीषिका के पश्चात बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की आर्थिक नीतियों में विकास की समग्र सरंचना खड़ी की गई जिसके फलस्वरूप आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओ में शुमार है।
वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में समावेशी सामाजिक विकास, श्रम सुधार, भूमि सुधार के माध्यम से नवाचार अनुसंधान व विकास को दृढ़ता प्रदान की गई है।सतत बढ़ते विकास सूचकांक, प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी की ग्रोथ भारतीय अर्थव्यवस्था की समृद्धि को दर्शाती है।सरकार ने बजट में अपनी नीतियों के माध्यम से तीसरे कार्यकाल को अति- महत्वपूर्ण बनाने की दिशा में दीर्घजीवी कदम बढ़ाये है।
- डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत, भाजपा नेता , बीकानेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विकसित भारत के रोडमैप,एक दूरदर्शी बजट प्रस्तुत करने के युवाओं की तरफ से धन्यवाद देता हूँ यह बजट कृषि में उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार, उधोग और कौशल को बढ़ाने सहित मानव संसाधन और भौतिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
यह बजट रोजगार, ग्रामीण व शहरी विकास और ऊर्जा प्रबंधन में प्रगति को बढ़ावा देगा इसके साथ ही । बुनियादी ढांचे, नवाचार, अनुसंधान और युवा पीढ़ी के सुधारों पर मजबूत ध्यान देने के साथ, यह बजट सभी क्षेत्रों में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है तथा ये बजट विकसित भारत के लिए एक मजबूत और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेगा।
- विजय बाफना, युवा भाजपा नेता
- डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष
केंद्रीय बजट पूर्णतया जनता को नाखुश करने वाला बजट रहा है। किसानों की एमएसपी पर सरकार ने कुछ नहीं किया। आम व्यक्ति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर ध्यान नहीं देने से मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ेगी। राष्ट्र के विकास की दर एवं प्रति व्यक्ति आय की दर में बढ़ोतरी नहीं होगी। इस बजट में देश के युवाओं को रोजगार की कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं बनाई गई है। बढती महंगाई कम करने का कोई तरीका इस बजट में दिखाई नहीं दिया है। इस बजट में जनता के साथ केवल छल किया गया है, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो को अनदेखा कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री देश की जनता के साथ कई सालों से बजट के नाम पर खिलवाड़ कर रहे है।
- रवि पुरोहित, यूवा उद्यमी, कांग्रेस नेता व महासचिव शहर जिला कॉंग्रेस, बीकानेर