हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, दिल्ली। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए आए दिन हो रही पेपर लीक की घटनाओं को अक्षम्य अपराध बताया। नियम-377 के तहत्त अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में एनटीए द्वारा आयोजित नीट एवं नेट परीक्षा का पेपर लीक का प्रकरण बहुत ही गंभीर मामला है। नीट जैसी परीक्षा में सम्मिलित लगभग 2406079 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में कर दिया गया।
सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता की बात कर रही है, जबकि देश में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण स्तम्भ ही कमजोर होते जा रहे हैं तो हम विकसित भारत की परिकल्पना को कैसे साकार कर पायेंगे।
गरीब माता-पिता अपने बच्चे को अनेकों मुश्किलों का सामना कर बड़ी उम्मीद के साथ पढ़ाई करवाते हैं और इसी सपने को साकार करने के लिए हमारे युवा भी घर से दूर रहते हुए लगातार पढा़ई करते हैं; लेकिन पेपर लीक की इन घटनाओं से पूरे परिवार का भविष्य अंधकार में चला जाता है। पेपर लीक की घटनाओं के लगातार बढ़ने से अनेकों प्रतिभाओं का भविष्य अंधकार में चला जाता है और धनबल के चलते अयोग्य लोग सिस्टम में आ जाते हैं जो समाज व राष्ट्र के अत्यंत घातक है।
देशभर में परीक्षा आयोजित करवाने वाली एनटीए जैसी अनेकों महत्वपूर्ण परीक्षा एजेन्सियों में आई खामियों को दूर करना आज सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए, ताकि सिस्टम में सुधार लाकर संगठित अपराध बनते जा रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य बचाया जा सके।