hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, चूरू, सादुलपुर (मदनमोहनआचार्य)। बीकानेर संभाग के चूरू जिले की सादुलपुर सीट से शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों ने रुपए निकाल लिए।

 

विधायक अपनी पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक गए तो उनको ठगी का पता चला। विधायक ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

एएस आई उदयवीर सिंह ने बताया विधायक मनोज कुमार ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है उन्होंने बताया ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की ब्रांच में उनका खाता है।

 

21 अगस्त 2024 को वह पासबुक लेकर ट्रांजैक्शन की एंट्री करवाने बैंक गए थे। विधायक ने बताया पासबुक एंट्री करवाने पर बाद में उनको पता चला की 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो ट्रांजैक्शन हुए हैं और करीब रूपये 90000 निकाले गए हैं इस पर उन्होंने बैंक के कर्मचारी से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली तो सामने आया उनके खाते से रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं उन्होंने बताया की 17 दिन में खाते से दो बार ठगी हुई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page