हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 टीमों के मध्य होने जा रहे महाकुंभ की टाई आज शिव-शक्ति सदन में निकाली गई और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलदेव जी शर्मा ने कहा की खेल-कूद के एसे आयोजनों से सामाजिक मेल- मिलाप और प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। विशिष्ट अतिथि विनोद जी भोजक ने कहा की सामाजिक एकता के लिए एसे आयोजन निरन्तर होते रहने चाहिए इनसे आपसी जुड़ाव और सामंजस्य बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि आर.के शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और खेल-कूद से संबंधित एसे आयोजन निरन्तर होना ज़रूरी है, एसे आयोजनों से ही सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौक़ा मिलता है। मुख्य अतिथि मूलचंद जी शर्मा और दुर्गादत जी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए सभी खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
आयोजन समिति से जुड़े जगमोहन शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होगी और प्रतिदिन 3 मैच होंगे। आयोजन समिति के दाऊ जी लहरी ने बताया की प्रतियोगिता लीग फॉर्मेट से खेली जायेगी, जिसमे प्रत्येक टीम के 2 मैच होंगे। समिति के मनमोहन शर्मा ने बताया की विजेता एवं उप-विजेता की टीम को नगद राशि 11000, 7100 भी दिये जायेंगे। समिति के अभिषेक वत्सस ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 15 टीम हिस्सा ले रही है जिसमे बीकानेर की 9 टीम और 6 टीम बीकानेर से बाहर की है। आयोजन समिति के शुभम शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया। समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में समिति के मुख्य सहयोगी के रूप में शिव-शक्ति परिवार के बलदेव जी सेवग, स्व. लक्ष्मण सेवग मेमोरियल ट्रस्ट के मूलचंद जी सेवग(नोखा), बजरंग लाल जी, विनोद जी भोजक, मारवाड़ी ग्रुप, प्रेम प्रकाश शर्मा भिलाई और ऑप्टिका स्टोर के हिमांशु जी भोजक है।