hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आज बीकानेर पुलिस को इतने दिन से गुमशुदा मोनिका उर्फ़ बीकानेर की शेरनी मिल गई।  शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में अफीम के साथ रील बनाकर नशे का प्रचार करने के आरोप में पकड़ी गई गायब मोनिका राजपुरोहित को देर शाम बीकानेर लाया गया।

 

मोनिका को जब पुछा गया की गुमशुदगी के दौरान वो कहाँ रही तो उसने कहा की उसे मारे जाने का डर था इस वजह से वे यहां से जोधपुर, बालोतरा,अहमदाबाद,जालौर होती हुई पैदल रामदेवरा के लिये रवाना हो गई। रामदेवरा के रास्ते में पुलिस ने उन्हें दस्तायाब किया है।

 

पुलिस पर आरोप लगाने वाली मोनिका ने कहा कि एसपी तेजस्वनी गौतम ने उन्हें इस प्रकार के विडियो न डालने की हिदायत दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस का आश्वस्त किया है कि वे इस प्रकार के विडियो नहीं डालेगी। बल्कि बीकानेर प्रधान वाले विडियो उनके जारी रहेंगे।

 

आपको बता दे कि जेएनवीसी थाने के हैड कानि रोहिताश भारी की अगुवाई में गठित टीम ने जैसलमेर के डे से मोनिका को उनकी मां के साथ दस्तायाब किया है। बताया जा रहा है कि बीकानेर शेरनी के नाम से ख्यातनाम मोनिका राजपुरोहित को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस एक सप्ताह पहले अफीम के साथ रील बनाकर नशे का प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसे मोनिका गुड बता रही है।

जिसके अगले दिन जमानत मिलने के बाद से ही वो गायब थी और उसके घर वालो में थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी और कहा कि उसकी जान को खतरा है। बीकानेर पुलिस ने उसको ढूंढ निकाला है। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page