Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,  www.hellobikaner.in,                                           बीकानेर।  शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चलचित्र के आगे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर को संबोधित करते हुए अर्हम इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि शिक्षक जगत को आलोकित करने वाला होता है। एक शिक्षक विद्यार्थी का भविष्य निर्माता होता है। शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षाएं विद्यार्थी के लिए जीवन पर्यंत घुंटी का काम करती है । कार्यक्रम के तहत विभिन्न अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षक दिवस की महत्वता को बताया ।

आज के कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक की भूमिका का चरित्र चित्रण किया गया। जहां विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई वही शिक्षक के महत्व को लेकर अध्यापक अध्यापिकाओ ने अपने-अपने अलग-अलग ढंग से विद्यार्थियों के सामने शिक्षक की भूमिका को बताया। कक्षा 9वी 10 के विद्यार्थी आज शिक्षक बनकर विभिन्न कक्षाओं का कालांश भी लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष नेहा वर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेशिका रामा डागा ने कहा कि सत संगति का रास्ता एक गुरु ही बता सकता है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर लाने वाला एकमात्र माध्यम है। हमें आज के दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा विचारों को नहीं भूलना चाहिए। विद्यार्थी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page