hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। गणेश महोत्सव के दौरान आम तौर पर मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा की जाती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है की काजू और बादाम से बनी गणेश प्रतिमा का गणेश महोत्सव के बाद विसर्जन किया गया।

10 दिवसीय गणेश महोत्सव के अन्तर्गत नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट की और से सुर्दशना नगर स्थित गणपति सदन मे 10 दिनो तक भगवान की पूजा अर्चना की गई महिला प्रमुख चन्द्रकला ने बताया कि 11 किलो ग्राम के काजू बादम से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की गर्ई।
मंगल वार को गणेश भगवान की महा आरती के बाद देव कुण्ड सागर मे पूजारी शंकर सेवग , ऋतु ध्वज , पूजा शर्मा , पूनम शर्मा , तरुण भोजक , मनीष भोजक , सपना शर्मा सहित ट्रस्ट सदस्यो द्वारा विसर्जन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page