Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्कम, www.hellobikaner.in                              बीकानेर। संयुक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन) एवं बीकानेर जिले में डेंगू मलेरिया नियंत्रण हेतु जिला प्रभारी अधिकारी डॉ अनमोल खंडेलवाल ने बीकानेर जिले का एकदिवसीय सघन दौरा किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ खंडेलवाल ने एसडीएम जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल कोलायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्वोदय बस्ती का निरीक्षण किया।

 

 

डेंगू मलेरिया नियंत्रण को लेकर की जा रही घर-घर सर्वे, एंटी लारवा, एंटी मॉस्किटो तथा जन जागरूकता गतिविधियों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव तथा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास मौजूद रहे। डॉ खंडेलवाल ने सभी अस्पतालों पर जाकर उपलब्ध संसाधनों, दवा, जांच, आरक्षित बेड तथा फील्ड स्टाफ के प्रशिक्षण स्तर की समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी के कम से कम 10% मरीजों की ही स्लाइड बनाने की बजाय प्रत्येक बुखार के रोगी की स्लाइड बनाने के निर्देश दिए चाहे यह संख्या 10% से कहीं ज्यादा हो।

 

उन्होंने आवश्यकता अनुसार नगर निगम, नगर पालिका व पंचायत से समन्वय स्थापित कर फोगिंग करवाने तथा बड़े जल स्रोतों के नियमित जांच के निर्देश दिए। घर-घर सर्वे की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु स्टाफ के बेहतर प्रशिक्षण तथा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू मलेरिया से बचाव संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करने पर जोर दिया। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जनवरी से आज दिनांक जिले में डेंगू के 461, मलेरिया के 65 तथा चिकनगुनिया के 14 मामले चिन्हित किए गए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page