hellobikaner.in

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। खेल स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी और विशिष्ट अतिथि वित्त नियंत्रक श्री राजेन्द्र कुमार खत्री थे। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली और खेलों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने कहा कि विद्यार्थीगण पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलें। जीत हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हारने पर निराश होने की बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ें।
वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री ने कहा कि खेलों में सभी खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें। खूब मेहनत करें और खेलों का पूरा मजा लें। जीत हार ज्यादा मायने नहीं रखती। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने कहा कि विद्यार्थी अगर पढ़ाई के साथ साथ किसी खेल को भी अपनाएंगे तो वे जीवन के सभी क्षेत्रों में ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे।
कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव ने कहा कि कुलपति डॉ अरूण कुमार के मार्गदर्शन में और उनके प्रोत्साहन से खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय इस आयोजन के अंतर्गत खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और एथलेटिक्स में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट का आयोजन किया जा रहा है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस, सोलो डांस, क्विज, पेंटिग, कोलाज, वाद-विवाद, मोनो एक्टिंग, पोस्टर बनाना इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आखिर में धन्यवाद ज्ञापन लाइजन ऑफिसर व पूल अधिकारी डॉ वाई.के.सिंह ने दिया। खेलकूद आयोजन प्रभारी डॉ अमित कुमावत ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, मानव संसाधन निदेशालय निदेशक डॉ दीपिका धवन, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डीन डॉ विमला ढुकवाल, भू सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाता राम, वीसी के ओएसडी डॉ योगेश शर्मा, मृदा विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शीश राम यादव, डॉ वी.एस.आचार्य, डॉ अशोक कुमार, डॉ मनमीत कौर,डॉ विक्रम योगी, डॉ कैलाश बैरवा, डॉ कुलदीप शिंदे, डॉ अर्जुन यादव, डॉ शंकरलाल, डॉ सुशील खारिया समेत बड़ी संख्या में कृषि महाविद्यालय के खिलाड़ी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page