हैलो बीकानेर, रामसहाय हर्ष । स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने शनिवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में भ्रमण कर पक्षियों की अठखेलियों और पशुओं की शल्य चिकित्सा और सेवा कार्यों को बड़े कौतूहल से देखकर प्रफुल्लित हो गए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राथमिक कक्षाओं के 96 बालक-बालिकाओं का समूह शनिवार को 10 बजे शिक्षिका आकांक्षा माथुर, पूर्वा गौड, ज्योति और अनुराधा की देखरेख में राजुवास पहुँचे। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने नन्हें-मुन्नों का स्वागत करते हुए उनसे संवाद करते हुए प्रकृति और पशु प्रेम तथा उनकी सेवा-सुश्रुषा के उच्च कीर्तिमानों से अवगत करवाया। बच्चों ने शरीर रचना विभाग में पशुओं के कंकालों को बड़े कौतूहल से निहारा जिसमें ऊँट भी शामिल था। बाद में पोल्ट्री फॉर्म के पशु सजीव म्यूजियम में पक्षियों की कलरव और दीदार से भाव विह्वल हो गए। शल्य चिकित्सा विभाग में पशुओं के उपचार कार्यों को भी निहारा। इन बच्चों ने राजुवास स्मार्ट क्लास रूम को भी देखा। राजुवास के डॉ. अमित पांडे ने उनको जानकारी दी।