Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                           जयपुर।  राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां 23 और 24 अक्टूबर को जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। डा पूनियां मारवाड़ के इस दौरान मारवाड़ क्षेत्र के दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे, रामदेवरा में लोकदेवता रामदेवजी महाराज और जैसलमेर पहुंचकर तनोट माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

 

 

इस दौरान सतीश पूनियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नवजात कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने का शुभारंभ करेंगे, इसके अलावा वृक्षारोपण आदि सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। डा पूनियां 23 अक्टूबर को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे जोधपुर सर्किट हाउस, दोपहर एक बजे ओसियां, दो बजे लोहावट, तीन बजे फलौदी एवं सायं साढ़े चार बजे, रामदेवरा में रामदेव मंदिर में दर्शन इसके बाद नौ बजे सर्किट हाउस बाड़मेर पहुंचेंगे। डा पूनियां विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 24 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का शुभारंभ करेंगे, प्रातः 9:00 बजे अग्रवाल भवन पहुंचेंगे और पूर्वाह्न ग्यारह बजे रामसर, 11:30 बजे गडरा रोड ( वृक्षारोपण; बीएसएफ के सहयोग से), दोपहर 12:30 बजे श्री भगवान गौशाला, सायं 6:00 बजे तनोट माता मंदिर में दर्शन एवं आरती में शामिल होंगे ।

 

उल्लेखनीय है कि डा पूनियां पिछले कई वर्षों से श्री मोदी की प्रेरणा से 24 अक्टूबर को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने से लेकर तमाम सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, पिछले वर्ष भी उन्होंने 24 अक्टूबर को बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुंदरी माताजी मंदिर से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत नौ कन्याओं के खाते खुलवाने का शुभारंभ किया था जो पूरे प्रदेश में एक बड़ा सामाजिक अभियान बना, जिसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने 60 हजार से अधिक कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page