हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, अजमेर। राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) अजमेर की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फेसबुक पर धमकी के मामले में स्थानीय क्लाकटावर थाने में शिकायत की है। एनएसयूआई के अंकित घारू के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों ने धमकी देने वाले फेसबुक यूजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि फेसबुक यूजर बुद्धादित्य मोहंती नामक व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है। इससे गांधी के सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुये कहा कि आनलाइन धमकियां, वास्तविक हिंसा में भी बदल जाती हैं। धमकी में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का भी हवाला दिया गया है। थानाधिकारी ने छात्रों की शिकायत पर विचार करने का आश्वासन दिया। छात्रों का कहना है कि हमारी मांग पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा।