हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में सवाई माधोपुर मार्ग पर मंगलवार को कार और टैम्पो की टक्कर से एक किसान की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार टैम्पों में सवार होकर किसान सवाई माधोपुर जा रहे थे।चौथ माता के दर्शन करने चौथ का बरवाड़ा जा रहे चाकसू निवासी एक परिवार की कार टैम्पो से टकरा गयी। इससे किसान मीठालाल (32) की मौके पर ही मौत हो गयी।
टैम्पो चालक आरिफ, रीना विश्वास, सुमित विश्वास एवं बच्चों के साथ घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में और एक गंभीर घायल मुकुट मीणा को अपेक्स रणथम्भौर सेविका में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते मृतक का पोस्ट मार्टम करने से इन्कार कर दिया है। किसानों ने इस पूरे मामले में बिजली निगम के अभियंता को जिम्मेदार बताते आरोप लगाया है कि कई दिनों से चौथ का बरवाडा में बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे किसानों को डीपी नहीं दी जा रही है। ऐसे में वे मजबूरी में सवाई माधोपुर जाने को मजबूर हुए जिसके कारण यह हादसा हुआ है।