हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in बीकानेर। शहर के नए पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आने के बाद लगातार अपराध पर करवाई की जा रही है।
दिपावली का पर्व आते ही शहर में जुआरियों की भरमार आ जाती है। पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी और विशाल जागिंड ने पूगल फांटे के पास बने तिरुपति अपार्टमेंट के पास जुआरियों पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के हस्नेन चैरिटबेल ट्रस्ट के पास एक अपार्टमेंट में एसपी को सूचना मिली कि कुछ लोग अण्डर ग्राउड में जुआ खेल रहे है। एसपी ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सौरभ तिवाड़ी व विशाल जांगिड को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस ने तुरंत मौके पर छापा मारा कर सभी को अण्डर ग्राउड में बंद कर कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार 18 से 20 जुआरी व 2 लाख 48 हजार रुपये व दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त किये है।
मौके पर एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व विशाल जांगिड सहित कई पुलिसकर्मी रहे साथ ही हथियार बंद कमांडों को मौके पर तैनात किया गया था। ऐसी जानकारी मिली की शहर के कई नामी व्यक्ति इस जुए के खेल में बैठ कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस के जवान नाम बताने से कतरारे रहे थे। पुलिस ने सभी बाइकों को जब्त कर थाने ले गये।
एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की लेकिन मजे की बात मुक्ता प्रसाद थाने को कानों कान खबर नहीं लगी कि उनके हल्के में पुलिस अधीक्षक ने जुए पर कार्यवाही कर डाली। एसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने के एक घंटे बाद थाने में सूचना दी तो उनके होश उड़ गये अनन फनन में थाने से टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक अण्डर ग्राउड में पुलिस कार्यवाही कर रही थी।