हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में आगामी 13 नवंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस तथा विभिन्न दलों सहित 94 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार तक 94 उम्मीदवारों ने 118 नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार को 57 उम्मीदवारों ने 77 नामांकन पत्र भरे जबकि इससे पहले 37 प्रत्याशी अपने 41 नामांकन पत्र भर चुके थे। श्री महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 एवं सलूंबर में सबसे कम सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों ने 21, रामगढ़ में 11 उम्मीदवारों ने 14, दौसा में 21 प्रत्याशियों ने 24, देवली-उनियारा में 13 प्रत्याशियों ने 13, खींवसर में 15 उम्मीदवारों ने 18,सलूंबर (अनुसूचित जनजाति) में सात प्रत्याशियों ने 12 एवं चौरासाी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन पत्र भरे। नामांकन के आखिरी दिन झुंझुनूं में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला, ओला ने गुरुवार को भी नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए थे। आरएमजीएलएमपी की मधु मुरारका, बसपा एवं निर्दलीय अशफक हुसैन तथा सात निर्दलीयों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी तरह रामगढ़ से एएसपी की सुमन, आईपीजीपी के रमेश, एएनवाईपी के देशबंधु तथा छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल ,आरएसडी के बेनी प्रसाद कौशिक, आरपीआई (ए) के दीपक तथा पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा। देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा, एनएफपी के रामदेव तथा नौ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। खींवसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रेवंतराम डांगा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) की कनिका बेनीवाल, बीआरकेपी (डी) के धर्मपाल एवं भीमरतन, एनजेएमपी के किशनाराम तथा पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। सलूंबर (अनूसूचित जनजाति) से कांग्रेस की रेशमा मीणा, भाजपा की शांता देवी (श्रीमती शांता देवी ने गुरुवार को भी अपना नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया।) एवं भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के जितेश कुमारी मीणा ने अपने नामांकन पत्र भरे।
इसी तरह नामांकन के आखिरी दिन चौरासी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के महेश रोत, भाजपा के करिलाल नानोमा, बीएमपी एवं निर्दलीय लक्ष्मण्लाल पारगी तथा सात निर्दलीयों ने अपने पर्चे भरे।उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया गत 18 अक्टूबर को शुरु हुई और इसके पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ और गत 20 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहा। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। मतदान 13 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक कराया जायेगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।