hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर : बीकानेर। देखते ही देखते आठ साल पूरे कर हैलो बीकानेर अपने नौवें वर्ष में प्रवेश कर चूका है दीपावली के दिनों में हुई थी बीकानेर के पहले पूर्णतया न्यूज़ पोर्टल हैलो बीकानेर की शुरुवात और बीकानेर के धरनीधर मंदिर प्रागंण में शहर के गणमानजनों के हाथों हैलो बीकानेर की लौन्चिंग हुई।

बड़ा चैलेंजिंग रहा आठ वर्षों का सफ़र, लेकिन आप सब के साथ, विश्वास और विज्ञापनदाताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक हैलो बीकानेर अपने नौवें वर्ष में प्रवेश कर चूका है।

वर्ष 2015 में जब ख़बरें पढने के लिए सुबह का इंतज़ार करना पड़ता था। तब मेरे मन में एक सवाल उठा की क्यूँ न अभी की खबर अभी लोगों तक पहुंचा दी जाये। फिर सवाल उठा ये कैसे संभव हो सकता है?  दोस्त रजनीश जोशी के साथ इसकी चर्चा की तो एक विकल्प सामने आया की न्यूज़ वेबसाइट बन सकती है जिसमे सिर्फ ख़बरें हो और कुछ नहीं।

लेकिन फिर सोचा इसको लोगों तक कैसे पहुचाया जा सकता है तो बड़ी खोज के बाद पता चला की सोशल मीडिया इसका जरिया बन सकता है जहाँ पर अभी तो लोग कम है लेकिन धीरे धीरे इसका चलन बढ़ता जा रहा है। फिर क्या था सपना देखा और उसको साकार करने के ठान ली।

लेकिन एक डर था की हैलो बीकानेर के सामने थे वर्षों पुराने मिडिया हाउस और उनमें काम करने वाले अनुभवी पत्रकार, उनको छोड़ क्यूँ लोग हैलो बीकानेर की ख़बरें पढेंगे और उस पर विश्वास करेंगे। थोड़ी रिसर्च करने पर पता चला की अगर आप की ख़बरों में सत्यता और निरंतरता रहती है तो लोग विश्वास करते है।

आप सपने देखते है और अपने सपने को अपने परिवार के लोगों को बताते है और परिवार के लोग आप पर विश्वास कर आपका साथ देंगे को तैयार हो जात्ते है फिर उस सपने को साकार होने से कोई नहीं रोक सकता है। मेरे पिता दाऊ लाल जी ओझा ने मेरा साथ दिया।  संजय आचार्य “वरुण” और हरीश बी शर्मा ने मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे पत्रकारिता के गुर शिखाएं, मेरे अन्दर लिखने का साहस जगाया।

समय बीतता गया मुश्किलें आती रही समाधान ढूंढते रहे और आगे बढ़ते रहे। लाखों नहीं करोड़ों लोगों ने हैलो बीकानेर की ख़बरों को पढ़ा, बीकानेर, राजस्थान और भारत के कई राज्यों में धीरे धीरे हैलो बीकानेर की ख़बरें पढ़ें जाने लगी।अब तो हैलो बीकानेर की ख़बरें निरंतर भारत से बाहर विदेशों में भी पढ़ी जा रही है जिसका प्रमाण गूगल एनालिटिक्स में देखा जा सकता है। हैलो बीकानेर ने 2022  में पाक्षिक अख़बार भी शुरू किया। न्यूज़ पोर्टल की तरह अखबार को भी शहर की लोगों ने भरपूर साथ और प्यार दिया।

आज बीकानेर में अनेकों न्यूज़ पोर्टल है, बड़ी ख़ुशी होती है जब आपके एक सपने को लोग अपनाते है और उसके साथ आगे बढ़ते है आज बीकानेर सहित देश विदेशों की ख़बरें पलक झपकते ही आपके मोबाइल में पहुच जाती है।  बीकानेर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों का भी मुझे साथ और प्यार समय समय पर हैलो बीकानेर को मिलता रहा, यह अपने आप में बड़ी बात है। हैलो बीकानेर की पूरी टीम इसके सभी पत्रकारों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करती है और आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा करती है।

सभी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, whatsaap, X (twitter) पर आप सिर्फ Hello Bikaner सर्च करके हैलो बीकानेर से जुड़ सकते है। नई सोच और संकल्प के साथ हैलो बीकानेर आगे बढ़ रहा है और आप को विश्वास दिलाता है की हर उस खबर को हैलो बीकानेर प्रकाशित करेगा जिसकी जरुरत पाठकों है। हैलो बीकानेर सत्य, निष्ठा और निष्पक्षता से लगातार आप तक ख़बरें पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

राजेश ओझा, सम्पादक (हैलो बीकानेर)

अध्यक्ष, बीकानेर जार इकाई 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page