हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इसलिए उन्हें भजनलाल सरकार द्वारा की जा रही भर्तियां और विकास के काम दिखाई नहीं दे रहे। दिलावर ने अपने बयान में कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि डोटासरा शायद नहीं चाहते कि महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में आरक्षण मिले, इसलिए इसमें अड़चनें डालना चाह रहे हैं। पहली बार सरकार आगे खाली होने जा रहे पदों की भी गणना कर भर्तियां करने जा रही है।
कांग्रेस शासन में जो भर्तियां अटकी थी उनको भी हमने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं की आंखों में धूल झोंकी थी जिसका परिणाम ये हुआ कि या तो भर्तियां न्यायालय में रुक गई या पेपर लीक के कारण रद्द की गई। कांग्रेस ने तो पेपर लीक की सीरीज़ बनाकर युवाओं को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया है चाहे वह भर्तियों से संबंधित हो या महिलाओं के आरक्षण से संबंधित हो हम उसे पूरा करेंगे।