Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,              बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्र (बालक), जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अथवा पेईंग गैस्ट के रूप में रहते हुए अध्ययन कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी आदि सुविधाओं के पुनर्भरण राशि 2 हजार रुपए प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह हेतु) दिये जाने का प्रावधान है।राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को देय होगा। डीबीटी वाउचर योजना में लाभांवित होने वाले एससी, एसटी, एमबीसी विद्यार्थियों के माता-पिता की अधिकतम आय 2.50 लाख रुपये, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपये एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है। पंवार ने बताया कि आवेदक ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज
योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ मूल निवास प्रमाण-पत्र, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र, स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण पत्र अथवा किराये के रसीद की प्रति, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति, अभ्यर्थी का आधार संख्या, अभ्यर्थी की जाति, परिवार की आय, अभ्यर्थी स्वयं का बैंक खाता संख्या की प्रति अपलोड करने होंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page