Share

हैलो बीकानेर,सादुलपर,अविनाश के.आचार्य। बीकानेर स्थानीय निकाय उपनिदेशक नरेन्द्र कुल्हरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविरों में आमजन को लाभ पहुंचाये ताकि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना में एक भी पात्र व्यक्ति पट्टे के बिना नही रहे। उपनिदेशक नरेन्द्र कुल्हरी ने राजगढ शहर के वार्ड नं. 27 व 28 में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर योजना के तहत राजकीय गांधी विद्या मन्दिर विद्यालय में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के बाद उन्होने कहा कि राजगढ नगरपालिका द्वारा इस अभियान में बीकानेर सम्भाग में सर्व प्रथम उल्लेखनीय प्रगति की है इस कार्य के लिए चैयरमैन जगदीश बैरासरिया एवं अधिशाषी अधिकारी प्रकाश चन्द्र खीचड़ बधाई के पात्र है। इस अवसर पर बीकानेर सम्भाग क्षेत्रीय स्थानीय निकाय उपनिदेशक कुल्हरी ने एम्पावर्ड कमेटी अध्यक्ष एसडीएम सुभाष भडिय़ा, चैयरमैन जगदीश बैरासरिया, ई.ओ. प्रकाश चन्द्र खीचड, लेखाकार श्रीमति रेना, वरिष्ठ प्रारूपकार इन्द्र गोठवाल, विधी सलाहकार अनूप सुरोलिया की मौजूदगी में पतासी पत्नि लीलाराम रेगर वार्ड नं. 27, हेतराम पुत्र टीकूराम रेगर वार्ड नं. 27, चिरन्जीलाल, ओमप्रकाश पुत्रगण दौलतराम वार्ड नं. 27, सुशीला पत्नि बजरंग लाल लखारा वार्ड नं. 28 सहित 20 पट्टे स्टेट ग्रान्ट एक्ट तथा कृषि भूमि नियमन के आठ पट्टों का वितरण किया गया। आपको बता दे कि इन पट्टो से नगरपालिका को आठ लाख रूपये की आय हुई है। शिविर में वार्ड नं. 02 पार्षद बाला जयवीर ढाका, वार्ड नं. 27 पार्षद मीरा सुरेश प्रजापत बेक्ररी, वार्ड नं. 28 पार्षद रामसिंह प्रजापत, पूर्व पार्षद महावीर सिंह बीका, भाजपा कार्यकर्ता दौलतराम, गोपालराम, मुकन्नाराम, रामचन्द्र, गोविन्दराम, आदराम, रतीराम, सेवानिवृत थानाधिकारी हेतराम रेगर सहित नगरपालिका के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व उपनिदेशक नरेन्द्र कुल्हरी का चैयरमैन जगदीश बैरासरिया, ई.ओ.प्रकाश चंद्र खीचड़ एवं पार्षदगणो ने स्वागत सम्मान किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page