हैलो बीकानेर,सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। मोहता पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय योग शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान योगाचार्य राहुल राठौड़ ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के योग करवाये तथा योग करने के विभिन्न आसन एवं तरीके बताये। उन्होंने कहा कि योग से बड़े-बड़े लाइलाज रोगों का भी उपचार संभव है। उन्होंने सहज एवं दैनिक जीवनोपयोगी योग जैसे कपाल-भाति, अनुलोम-विलोम, शीर्षासन, मुण्डासन, वक्रासन आदि का योगासन करवाया। प्राचार्य आर.के. अरोड़ा ने योग करने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी वहीं उपप्राचार्य इंद्रसिंह ने नियमित योग करने की आवश्यकता जताई तथा योगाचार्य का आभार व्यक्त किया। योग शिविर में विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी उत्साह एवं जोश के साथ योग किया।