जयपुर। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों के लिए आवंटित मात्रा मे से राज्य सरकार द्वारा जिलेवार प्रदेश के सभी जिलों के लिए माह सितम्बर 2017 के लिए 1 लाख 70 हजार 811 मै.टन गेहूं का आवंटन किया है।
खाद्य एवं नागरिक विभाग के खाद्य उपायुक्त श्री आकाश तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अन्त्योदय परिवारों सहित अन्य चयनित पात्र लाभार्थियों के लिए गेहूं का जिलेवार उप आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने सोमवार को जारी आदेश में सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संभागीय जिला मुख्यालय के लिए आवंटित मात्रा का संबंधित जिला रसद अधिकारी, शहर एवं ग्रामीण समन्वय स्थापित कर जिला कलक्टर की अनुशंषा के आधार पर उठाव एवं वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें।