राजस्थान मे हो रही लगातार बारिश के चलते पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध के 13मेसे 12गेट को दस फीट तक खोल दिये गये हैं। जिसके कारण जवाई नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है अतिवृष्टी के कारण राजस्थान के तीन जिलो जालौर सिरोही पाली मे बाढ़ की हालात बने हुए हैं। जाट सेना के प्रदेश अध्यक्ष डो वीवेक माचरा ने बताया की 90 साल का रिकॉर्ड टूटा, सूर्यनगरी जोधपुर बदल गयी जलनगरी में, बाड़ धीरे-धीरे निगलती जा रही है पुरे राजस्थान को ऐसे मे हमारे देश के नेता मोदी जी जनता को बचाने की वजाय अपनी राजनीति चमकाने मे लगे हुवे क्यूकी जल्द ही गुजरात मे चुनाव होने वाले इसलिय मोदी जी वा का गीत गा रहे |
जहा पर जंता मर रही है उसका तो कुछ नही ओर यहा चंद वोटो के लिय आ जाते है | मोदी न तो राजस्थान का दौरा किया जबकि गुजरात बनास कांठा आया था तो वँहा से 40 किलोमीटर दूर था जालोर सिरोही और पाली में बाड़ के हालात है
ऐसे मे माचरा ने बताया की 1 लोगो को निकालने के लिए सिन्धासवा मे नाव नही 2 हेलीकॉप्टर पहुंचे हुवे हेलीकॉप्टर की संख्या बढाई जाये 3 पशु पक्षियों के हाल बेहाल 16 बेसाहरा गौ वंशो की हालत गंभीर गौ वंशो की जा रही है । जान जल्द इनके बचाव किया जाये