Share
हैलो बीकानेर। दिन भर के प्रदुषण से आप की सेहत पर बुरा असर पड़ता है इस लिए आजकल बडे शहर व नगरों में आजकल जगह की कमी के कारण टेरिस गार्डन का क्रेज बढता जा रहा है। हरे भरे पौधे और उनकी भीनी-भीनी खुशबू मन को रोमांचित कर देती है। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी जगदीश चन्र्द जोशी ने हैलो बीकानेर को बताया की घर में कैसे टेरिस पर गार्डन तैयार किया जा सकता है तो आप भी तो जानिए टेरिस गार्डन से संबंधित कुछ जरूरी बातों को।
बगीचे की देखभाल
पौधों का कम से कम 4-5 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।
पौधों को तेज धूप से बचाएं, छाया वाले पौधों के लिए छाया की उचित व्यवस्था करें।
हैंगिंग टेरिस की दीवार पर एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक एक राड की सहायता से हैंगिंग बास्केट लगा सकते हैं। बास्केट में हल्के तने वाले पौधे, छोटे फूल वाले पौधे, फर्न आदि लगाने चाहिए।
टेरिस पर धूप ज्यादा समय तक रहती है परंतु कुछ पौधों को कम धूप की आवश्यकता होती है इसलिए टेरिस पर हरे या सफेद रंग की नेट शीट लगा कर शेड लगवाएं ताकि पौधों पर सीधी धूप न पडे वरना कम धूप वाले पौधे मुरझा जाएंगे।
टेरिस पर धूप ज्यादा समय तक रहती है परंतु कुछ पौधों को कम धूप की आवश्यकता होती है इसलिए टेरिस पर हरे या सफेद रंग की नेट शीट लगा कर शेड लगवाएं ताकि पौधों पर सीधी धूप न पडे वरना कम धूप वाले पौधे मुरझा जाएंगे।
घर पर उगायी जा सकती है सब्जियां
घर पर उगी सब्जियां को खाने का मजा ही कुछ और होता है। खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्ज़ियाँ खाना जरूरी होता है। और यदि हम चाहते है की वो हमें साल भर मिलती रहे तो अपने घर के आसपास खाली पड़ी जगह में आप खुद हरी भरी सब्जियों का बगीचा बना ले। इससे आपको ये फ़ायदा होगा की आप ताज़ा सब्जी और बिना रासायनिक दवाई और शुद्ध जैविक सब्ज़ियाँ मिल जाएगी। इन गर्मियों में आप अपने बगीचे में कुछ ऐसी सब्ज़ियां लगा सकते हैं जिन्हें गर्म तापमान की जरुरत होती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही सब्ज़ियों के बारे में बताने जा रहें जो घर पर आसानी से उगाई जा सकती हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page