हैलो बीकानेर,अविनाश आचार्य,सादुलपुर। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य हजुर पिता डॉ. गुरमीत राम रहिम सिंह इन्सां के पावन अवतार माह के अवसर पर ब्लाक राजगढ़ की सांध संगत द्वारा 600 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। ओमप्रकाश इन्सां ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लाक राजगढ़ की सांध-संगत द्वारा सादुलपुर शहर की इन्दिरा कॉलोनी स्थित गोस्वामी समाधी स्थल परिसर में किये गये पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा एवं थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने पहला पौधा लगाकर किया वहीं डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मर्यादा अनुसार पौधारोपण कार्यक्रम के शुभारम्भ से पूर्व उपस्थित साध-संगत ने नामचर्चा करने के बाद पौधारोपण किया तथा गोस्वामी समाधी स्थल सहित गांव बैजुवा में साध-संगत द्वारा 600 पौधे लगाये गये। इस मौके एसडीएम सुभाष भडिय़ा व थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र बिश्नोई, युवा नेता कृष्ण भाकर, सोसियल हैल्प सोसायटी के राधेश्याम मीणा इन्सां, शुभकरण सहारण, 45 मैम्बर टीम के धनसिंह बेनिवाल इन्सां, एयर इण्डिया नई दिल्ली एयर होस्टेस कविता बेनिवाल, किशन गोस्वामी, शिक्षक शंकरलाल प्रजापत, राधेश्याम भार्गव इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां सहित अनेक सांध-संगत उपस्थित थी।