अबु धाबी। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने अबु धाबी इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल टूर्नामेंट में आठवां राउंड ड्रा खेला और अंतिम राउंड में जीत हासिल की जिसकी बदौलत वह टूर्नामेंट में नौंवें स्थान पर रही। हरिका को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। विश्व की नौवें नंबर की हरिका ने आठवें राउंड में रूस के ग्रैंडमास्टर इवान राेजुम के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए बाजी ड्रा करा ली जबकि आखिरी राउंड में उन्होंने इंग्लैंड के इंटरनेशनल मास्टर डेविड जे ईगलस्टोन को हरा दिया।
हरिका ने टूर्नामेंट में चार जीत दर्ज की, तीन ड्रा खेली और दो हारी। उनके साढ़े पांच अंक रहे। टॉप टेन में रहने के कारण हरिका को दो ईएलओ अंक मिलेंगे।