वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोहनिया क्षेत्र के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि हादसा इलाहाबाद-मंडुवाडीह (वाराणसी) रुट पर शाम लगभग छह बजे हुआ। उन्होंने बताया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर पहले हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
श्री कुमार ने बताया मालगाड़ी पर खाद लदी हुई थी और वह इलाहाबाद से बलिया रेलवे स्टेशन जा रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद इलाहाबाद-मंडुवाडीह (वाराणसी) रुट पर रेल गाड़ियों का परिचालन बाधित है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों का परिचालन बहाल करने की कोशिशें की जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।