बीकानेर, । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बीकानेर की सांस्कृतिक संस्था लोकायन और पर्यटन विभाग की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित हुई यह ‘हेरिटेज वाॅक’ शहर के पुरातत्व महत्वों वाले रास्तों चूड़ी बाजार, बड़ा बाजार, सुपारी बाजार, चाय पट्टी तथा आसानीयों के चैक से गुजरते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पंहुची।
इस अवसर पर शहर के नागरिकों को हेरिटेज महत्व की ईमारतों, मंदिरों एवं बाजारों के बारे में जानकारी दी गयी। पयर्टन विभाग के पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने हेरिटेज रूट का दौरा करते हुए बीकानेर की हवेलियों की खूबसूरती को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर रंग निदेशक रामसहाय हर्ष, रंगकर्मीं जयदीप उपाध्याय, चित्रकार रवि शर्मा, कमल जोशी, अनिकेत कच्छावा एवं लोकायन के सौरभ व्यास के अलावा बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने हेरिटेज वाॅक में हिस्सा लिया।