चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो की चित्तौडग़ढ़ चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के ग्राम हड़मतिया जागीर निवासी सुरेश धाकड़ से पटवारी ओमप्रकाश मेनारिया ने कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
श्री मीणा ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर पटवारी को छोटीसादड़ी तहसील कार्यालय में सुरेश धाकड़ से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल उदयपुर स्थित ब्यूरो के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।