Share

बीकानेर,। जनकवि हरीश भादानी के रचना समग्र का लोकार्पण समारोह स्थानीय धरणीधर प्रेक्षागृह में कल अपरान्ह चार बजे होगा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीअशोक गहलोत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे उनके अतिरिक्त हिंदी के जानेमाने चिंतक और आलोचक, ‘अथातो सौंदर्य जिज्ञासाकी तरह के अभिनव ग्रंथ के लेखक रमेश कुंतल मेघ तथा प्रसिद्ध आलोचक, अनेक किताबों के लेखक और जनवादी लेखक संघ के एक संस्थापक सचिव कर्ण सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे दिल्ली के प्रकाशक अनामिका प्रकाशन ने लगभग अढ़ाई हज़ार पृष्ठों की इस पूरी सामग्री को पांच खंडों में अत्यंत सुरुचिपूर्ण रूप में प्रकाशित किया है प्रसिद्ध मार्क्सवादी आलोचक अरुण माहेश्वरी और पूर्व सांसद एवं कवियत्री सरला माहेश्वरी ने इस पूरी सामग्री को संयुक्त रूप से संकलित और संपादितकिया है लोकार्पण समारोह में संपादक द्वय के साथ ही अनामिका प्रकाशन के श्री पंकज शर्मा भी उपस्थित रहेंगे

इस दो दिवसीय (1-2 अक्तूबर 2016 के) लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारंभ हरीश भादानी के गीतों के गायन से होगा 2 अक्तूबर का कार्यक्रम भी धरणीधरप्रेक्षागृह में ही संपन्न होगा जिसमें भादानी जी के गीतों की नाना धुनों में प्रस्तुतियों के साथ ही हिंदी साहित्य में उनके अविस्मरणीय अवदान परव्याख्यान भी होंगें इस कार्यक्रम के प्रमुख व्याख्यानकर्ता हिंदी कविता के अधिकारी विद्वान श्री अजय तिवारी होंगे इनके अलावा राजस्थान साहित्यअकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री वेदव्यास और स्थानीय विधायक श्री गोपाल जोशी भी अपने वक्तव्य रखेंगें इस कार्यक्रम के अध्यक्षमंडल में श्री शिवराजछंगाणी और सरल विशारद शामिल है

हरीश भादानी के प्रयाण दिवस (2 अक्तूबर) के अवसर पर उनके रचना समग्र के लोकार्पण को सिर्फ बीकानेर शहर की बल्कि पूरे हिंदी साहित्य के जगतकी एक महत्वपूर्ण घटना के तौर पर देखा जा रहा है राजस्थान की साहित्यनगरी कहे जाने वाले बीकानेर शहर में तो इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगोंमें भी भारी उत्साह है

About The Author

Share

You cannot copy content of this page