– ठेकेदार और पार्षद पर लगाए आरोप
बीकानेर। घटिया सड़क निर्माण को लेकर रविवार को वार्ड नं.४ में जमकर बवाल हुआ। पब्लिक का आरोप था कि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री लगा रहा है। इस संबंध में वार्ड पार्षद श्यामसुन्दर चाण्डक और एन.एस.पी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु साध के बीच घटिया निर्माण को लेकर मोबाइल पर तकरार भी हुई। मोहल्लेवासियों के विरोध के चलते कुछ देर बाद पार्षद मौके पर पहुंचे गए। हालांकि एक बार तो पार्षद ने घटिया निर्माण की बातों को पहले तो इंकार करते रहे पर पब्लिक के आगे उनके एक न चली। मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों ने भी पार्षद और ठेकेदार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो घटिया निर्माण की शिकायत कई बार कर चुके थे इसके बावजूद वह काम नहीं बंद करायागया। इस बारे में पार्षद ने मोहल्लेवासियों को भरोसा दिया कि अभी तक बनी सड़क की जांच कराई जाएगी। तभी इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु साध ने बताया कि ठेकेदार लोगों के रुपयों को मिट्टी कर रही है। सड़क निर्माण मापदंडों के विरूद्ध हो रहा है। क्वालिटी भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि एक साइड में सड़क पूरी बनाई जा रही है। दूसरी साइड में थोड़ी जगह छोड़ी जा रही है। साध का आरोप है कि ठेकेदार और पार्षद की मिलीभगत के कारण ही घटिया स्तर की सड़क बनाई जा रही है। इस दौरान पंकज सेवग, राजू पारीक, संजू स्वामी, सुधांशु, विनय सहित कई मौहल्लेवासी मौजूद थे।