ऑस्ट्रेलिया द्वारा पांचवें व अंतिम वन-डे में मिले 243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भी सात विकेट से जीत लिया है। 243 रनों के लक्ष्य को भारत ने 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। आज के हीरो रहे रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे। इस जीत के साथ ही भारत वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है
#TeamIndia win the 5th and final ODI against Australia by 7 wickets #INDvAUS pic.twitter.com/dvInZvj2zw
— BCCI (@BCCI) October 1, 2017
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और निचले क्रम में स्टोइनिस (46) और हेड (42) ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी की लेकिन इनके अलावा और कोई चल नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया 242 तक ही पहुंच पाया. भारत ने चेन्नई में खेला गया सीरीज का पहला मैच 26 रन से, कोलकाता में दूसरा मैच 50 रन से और इंदौर में तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र जीत बेंगलुर में खेले गए चौथे वनडे में 21 रन से हासिल की.