हैलो बीकानेर। एस.बी.आई. के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर को आज बीकानेर में ’’स्वच्छता दिवस’’ मनाया व सफाई की तथा रैली निकाली। स्वच्छता दिवस के अन्तर्गत बैंककर्मी झाडू, फावडा तथा तगारी लेकर प्रातः 7.00 बजे जूनागढ़ बस स्टेण्ड पर पहुचने लगे तत्पश्चात् दो दल बनाकर सफाई कार्य किया गया। उपमहाप्रबन्धक श्री विनीत कुमार के नेतृत्व में बैंककर्मियों ने जूनागढ बस स्टेण्ड पर तथा सहायक महाप्रबन्धक (प्रथम) श्री पी.एस. यादव के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टेण्ड पर सफाई कार्य सम्पादित किया गया।
सफाई के पश्चात् बैंककर्मियों द्वारा सार्दुल सिंह सर्किल से के.ई.एम. रोड़ तक ’’स्वच्छता चैतना रैली’’ निकाली गई। जिसे नगर निगम के महापौर श्री नारायण चौपडा ने संक्षिप्त उदबोधन केे पश्चात् रवाना किया। श्री चौपड़ा ने बैंककर्मियों के इस सफाई अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की, तथा उन्होने कहा कि जब बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारी शहर की सफाई के लिए झाडू थाम सकते है तो आम नागरिक क्यों नहीं। उन्होने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि अपनी आस-पास की जगह को साफ रखे तथा अपने प्रतिष्ठान के आगे कचरा पात्र रखे। रैली के दौरान व्यापारियों ने भी बैंक के ‘‘स्वच्छता अभियान’’ का समर्थन किया तथा शहर को स्वच्छ रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
उपमहाप्रबन्धक श्री विनीत कुमार ने बताया कि सफाई अभियान का उद्देश्य जन साधारण में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा इसका महत्व समझाना है।
उन्होने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए बैंककर्मियों, नगर निगम महापौर, पार्षद जगदीश जोशी, मधुसुदन शर्मा, रोडवेज के रवि सोनी तथा मदन सिंह का आभार प्रकट किया। सफाई अभियान में जितेन्द्र माथुर, आर.पी. शर्मा, डॉ. एम.ए. शेख, एस.के.आचार्य, गोपाल आत्रेय, आनन्द शुक्ला, सतीश चन्द्र, सुनील गुप्ता, एम.एम.एल. पुरोहित, रामस्वरूप सुथार, श्याम मीणा, नरेन्द्र वत्स, राकेश पुरी, मनोज मैढ, सुरेश कुमार शर्मा, मधुसुदन सोनी, मोहित शर्मा तथा श्रीमती सरोज बौडा ने सहयोग किया।