Share

हैलो बीकानेर। राजस्थान पटवार संघ एवं राजस्थान कानूनगो संघ के सयुक्त तत्वाधान में पटवारी एवं भू-अभिलेख निरिक्षको की समस्याओ को लेकर राजस्थान पटवार संघ जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह बीदावत एवं राजस्थान कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा,दिलीप सिंह भाटी,मोहन सारण, अमित मीणा, दशरथ मीणा, अमनदीप,अनीता चौधरी सहित प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त उपनिवेशन को सैट सूत्री मांग का ज्ञापन देकर कहा की उपनिवेशन तहसील गजनेर मे निलंबित भू-अभिलेख निरीक्षक बिजेंदर पालीवाल को बेवजह निलंबित किया गया है।जिसके पास दो पटवारीयो का अतरिक्त कार्यभार दे रखा था।और सी.ए. डी चको का रिकॉर्ड राइटिंग के कार्य के साथ साथ मौके पर सिमा ज्ञान और नहर सर्वे सहित अन्य कार्य भी लिए जा रहे थे। इन्हें तुरंत भाल करने की मांग की है।वर्तमान में तीन भू-अभिलेख निरिक्षको के पास अपने निरीक्षक मंडल के अलावा एक एक अतरिक्त कार्य भार दे रखा है।तीन भू-अभिलेख निरीक्षक के पद रिक्त है।एवं एक पटवारी से एक से अधिक पटवारी का अतरिक्त कार्यभार दे रखा है।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है की 09 जून 2017 को पटवारीयो से भू-अभिलेख निरीक्षक पद पर 18  पदौनाति की गयी थी तीन माह बीतने के बाद भी नवसर्जित पद पर नियुक्ति नही दी जा रही है।ना ही पे-ग्रेड दिया जा रहा है।
भू-अभिलेख निरीक्षक से पटवारीयो का कार्य करवाया जा रहा है।जो की निबंधक राजस्व मंडल अजमेर के निर्देश दिनाक 17-मई-2017 के  द्वारा सभी विभागीय अध्यक्षों एवं जिला कलेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे की भू-अभिलेख निरिक्षको से पटवारीयो का कार्य नही करवाया जाये।
ज्ञापन में लिखा है की किसानो के नामांतरण करण सम्बंधित प्राप्त आवेदनो पर ऑफिस कानूनगो से आदेश जारी होने के बाद ही पटवारी नामांतरण करण की कार्यवाही करेंगे।वर्तमान में गस्त गिरदावरी सम्वंत 2074 खरीफ फसल 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चल रही है।जो मौके पर की जानी है।उपनिवेशन तहसील गजनेर के तहसीलदार द्वारा भू-अभिलेख कर्मचारियों को मौके पर जाने की अनुमति नही दी जारी है जो मौके पर गस्त गिरदावरी करवाने की मांग की है। भू-अभिलेख निरिक्षको को वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी करवाने।
शेष 176 सी. ए. डी चको का रिकॉर्ड राइटिंग 20 गांव की तरमीम का कार्य भी मौके पर किया जाना है।इस पर भी तहसीलदार द्वारा भू-अभिलेख कर्मचारियों को मौके पर जाने की अनुमति दी नही जाती।
इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है।सात सूत्री मांग पत्र देकर समस्याओ का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page