Share

हैलो बीकानेर,श्रीगंगानगर। शहर के श्रीसिद्धि विनायक गणेश मंदिर में संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र के सानिध्य में शारदीय कार्तिक माह में करवा चौथ के उपलक्ष्य में विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना से करवा चौथ व्रत महाकथा का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रवक्ता मोहन सोनी ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि पुजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र व शिवनारायण मिश्र ने करवा चौथ व्रत कथा में पूजा-अर्चना करवाई। कथा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई जिसमें 16 पारियों में 2000 महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक करवा चौथ व्रत महाकथा सुनी। बता दे कि कथा सुनने के लिए हजारों सुहागिनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धा भाव से हजारों सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत कथा सुनी। कथा से पूर्व सुहागिनों ने अपने-अपने घरों से पूजा की थाली में करवा फल, फूल, मिठाईयां, ज्योत, कनक, मट्ठी जल से भरा लौटा आदि सामग्री सजाकर कथा सुनने के लिए मंदिर पहुंची। पूजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र व शिव नारायण मिश्र ने करवा चौथ व्रत कथा का विस्तार से विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सुहागिनें अपने पति की लम्बी आयु के लिए करवा चौथ व्रत रखती है। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहतेे हुए भी इन महिलाओं के चेहरों पर जरा सी भी सिकन नहीं थी। सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत कथा के दौरान अपने पति व अपने परिवार की सुख-स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर का हॉल महिलाओं से खचा-खच भरा हुआ था। महिलाएं अपनी बारियों का इंतजार करती रही।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page