hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। कल आई बारिश की वजह से शहर के काफी इलाकों में जलभराव हो गया। अब डर इस बात का है की इस जलभराव से कई मकानों, दुकानों के अन्दर पानी  और  अंडर ग्राउंड में पानी चला गया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्युकी मौसम विभाग के अनुसार अभी तक बीकानेर में और बारिश होने की सम्भावना है।

 

कल हुई बारिश में रामदेव कटला के बाद सट्टा बाजार की दुकानों में पानी भर गया जिससे दुकानदारों को  भारी नुकसान हुआ है।  बीकानेर में कल हुई तेज बारिश के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया वही शहर के सट्टा बाजार स्थित सुखलेचा मार्केट के मांगी लाल मोती लाल और हीना एंटरप्राइजेज की दुकान में नाले का पानी जाने से भरी नुकसान हुआ है।

सट्टा बजार में जो नाला है उसका पानी अंडर ग्राउंड में भर गया कल रात से पानी निकालने की मसीन लगी हुई है लेकिन पानी अभी तक भरा हुआ है दुकानदारों ने बताया की पूर्व में मार्केट के नीचे नाला था। जिसके रस्ते को चेंज कर दिया उसके बाद भी नाला जाम होते ही पानी अंडर ग्राउंड में आता है। प्रसाशन की लापरवाही से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page