Share

एक्ट्रैस जायरा वसीम के साथ विस्तारा एयरलाइन्स में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अब मुंबई पुलिस की PI सुनैना नटे ने जायरा और उनकी मां का बयान होटल हयाल रिजेंसी में दर्ज किया है। जल्द ही सहार पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ करने वाले यात्री पर आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है। इस मामले पर विस्तारा एयरलाइन्स ने कहा था कि उन्होंने जायरा से शिकायत दर्ज कराने को कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। जायरा के साथ छेड़छाड़ के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि हमने विस्तारा और महाराष्ट्र डीजीपी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

‘दंगल’ गर्ल ने आरोप लगाया है कि विस्तारा की फ्लाइट में उनके पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि अधेड़ उम्र का एक शख्स अपने पैर उनकी पीठ और गर्दन पर रगड़ रहा था। जायरा का आरोप है विस्तारा के केबिन क्रू ने भी उनकी मदद नहीं की। जायरा ने वीडियो में रोते हुए कहा कि ये भयानक है। जायरा का कहना है कि वो फ्लाइट में ही उस शख्स का वीडियो बनाना चाहती थीं, लेकिन रोशनी कम होने की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया। जायरा के मुताबिक जिस वक्त उस शख्स ने ऐसी हरकत की वो लगभग सो चुकी थीं, लेकिन उसके पैर के स्पर्श से उनकी आंख खुल गई। इस मामले में विस्तारा की ओर से कहा गया है कि वे इस मामले में पूरी जांच करेंगे और जायरा को हर किस्म का सपोर्ट करेंगे। इस तरह के मामलों में हम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page