गत 31 मार्च को बीकानेर में जयपुर-जोधपुर बाइपास स्थित श्रीगणेशम् रिसोर्ट में आयोजित म्युजिकल सटर्डे नाइट में पंजाबी पॉप सिंगर परमीश वर्मा के गीतों ने सभी का दिल जीत लिया था। बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों की तरफ से पंजाबी गायक और फिल्म अदाकार परमिश वर्मा पर हमला किया गया। गोली लगने करके परमिश वर्मा को मोहाली के फोर्टीस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । उधर, पिछले समय में चंडीगढ में हुए सरपंच हत्याकांड में नामजद पंजाब के वांटेंड गैंगस्टर दिलप्रीतसिंह ने परमिश पर हमले की जिममेदारी ली है। ैंगस्टर ने अपने फेसबुक आईडी पर डाली एक पोस्ट में कहा कि उसने परमिश को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। इस खुलासे से ऐसा लगता है कि यह हमला किसी रंजिश के चलते किया गया है। परमिश वर्मा पर हमला मोहाली के सैक्टर 91 में शुक्रवार देर रात किया गया। पता लगा है कि परमिश वर्मा ‘एलांतेे माल ’ से अपने घर लौट रहे थे और अपने घर नजदीक पहुँचते ही उन अपने ‘बाऊंसर्ज ’ को वापिस चले जाने के लिए कहा था जिस बाद में उन पर हमला हुआ। मोहाली पुलिस मामलो की जांच कर रही है।
Waheguru ji ka khalsa Waheguru ji ki fatehMein dilpreet singh dhahan sariya nu dasna chaunda k ajj parmish verma de…
Posted by Dilpreet Singh Dhahan on 13 ಏಪ್ರಿಲ್ 2018
परमिश वर्मा ने ‘गाल नइ कडनी ’, ‘कच्चे पक्के यार ’ और ‘ले चक्क मैं आ गया ’ जैसे मशहूर गीत गाए हैं। फिल्म अभिनेता के तौर पर परमिश वर्मा ने ‘चन्नो ’, ‘दूल्ला भट्टी ’ और ‘रोकी मैंटल ’ आदि फिल्मों में काम किया है। उधर, गैंगस्टर ने अपने फेसबुक आईडी पर डाली एक पोस्ट में कहा कि उसने परमिश को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। इस खुलासे से ऐसा लगता है कि यह हमला किसी रंजिश के चलते किया गया है। source : jagratilahar.com