हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, चूरू, सादुलपुर( मदनमोहन आचार्य) राजस्थान सरकार के लोक प्रिय मुख्यमंत्री जननायक आशोक गहलोत के विशेषधिकारी ओएसडी डॉ. देवाराम जी सैनी के जन्म दिन 6 अगस्त रविवार को महता अस्पताल में विशाल मेंगाा नि: शुल्क आखों के सफेद मोतियां बिन्द का ऑपरेशन लैस प्रत्यारोपण फ्री किया जायेगाा।
यह जानकारी राजगढ़ महता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निदेशक समाज सेवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश महता ने सेवन स्टार पत्रकारो को बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकाारी कर्तव्यनिष्ठ, इमानदार, मृदुभाषी, मिलनसार, न्यायप्रिय, ओएसडी डॉ. देवाराम सैनी के जन्म दिन छ: अगस्त रविवार कों आखों का ऑपरेशन महता अस्पताल के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क किया जायेगा।
इसी दिन सभी डॉक्टरो की ओपीडी नि: शुल्क रहेगी। ओएसडी डॉ देवाराम सैनी के जन्म दिन पर इस विशाल नि: शुल्क शिविर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश शर्मा, कान नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक परमार, हड्डी व जोड रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार, समान्य व गहन रोग विशेषज्ञ डॉ भुवनेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेन्द्र, जनरल सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय धनखड़, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ जैन पूनियां, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ राकेश, सहित नर्सिग स्टाफ सेवाएं रविवार 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहेगी।
इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार मदनमोहन आचार्य बताया कि राजगढ़ युवा एसडीएम डॉ देवाराम सैनी सन् 2000 से 2002 तक कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं देकर कर्तव्य निष्ठ इमानदार, न्यायप्रिय, प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी अनूठी जनता छाप छोड़ी यहां आज भी डॉ देवाराम सैनी के न्यायप्रिय आमजन एवं जनहित में किये गए कार्यों की प्रशांसा की जा रही है। प्रशासन गावों के संग अभियांन में ग्रामीण जनों एवं किसानों के वर्षों पुराने प्रकरणों का निस्तारण कर इतिहासिक कार्य करने पर राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जनों द्वारा तिलक लगाकर, साफा पहनाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित एवं भव्य सम्मान किया गया।