हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। अपनी शायरी के ज़रिये अम्न और मुहब्बत का पैग़ाम देने वाले बीकानेर के मशहूर शायर अज़ीज़ आज़ाद की याद में अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी (आल्स) की तरफ से आगामी 29 अगस्त 2024, वृहस्पति वार को एक अन्तरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है जिसमें देश और दुनिया के नामचीन कवि और शायर हजरात अपने क़लाम पेश करेंगे।
दिल्ली की ग़ालिब एकेडमी में होने वाले इस आलमी कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के बारे में जानकारी देते हुए आल्स के सैक्रेट्री, शायर एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व कन्वीनर इरशाद अज़ीज़ ने बताया कि यह आयोजन दुबई के मशहूर शायर जनाब सैयद सलाहुद्दीन साहब के ऐज़ाज़ में रखा जा रहा है। ‘एक शाम जनाब सैयद सलाहुद्दीन के नाम’ के प्रोग्राम की सदारत दिल्ली उर्दू अकादमी के वाइस-चेयरमैन शेहपर रसूल करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मॉस्को(रूस) से पधारी कवयित्री श्वेता सिंह उमा, प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. योजना जैन, जर्मनी और मशहूर शायरा डॉ.रेणु हुसैन, दिल्ली होंगी। इस इंटरनेशनल कवि सम्मेलन- मुशायरे के विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर शायर मलिक जादा जावेद लखनऊ, मशहूर शायरा अना देहलवी दिल्ली, जाने माने शायर माजिद देवबन्दी दिल्ली, एवं लोकप्रिय शायरा ज्योति आजाद, ग्वालियर मंच पर तशरीफ फरमा होंगे। इरशाद अज़ीज़ ने बताया कि प्रोग्राम की निज़ामत ( संचालन) जाने माने नाज़िम और शायर रियाज़ सागर करेंगे।
प्रोग्राम में फरीदाबाद के वरिष्ठ शायर अब्दुल रहमान मंसूर, जनाब फरीद अहमद फरीद दिल्ली, जनाब वसीम जहांगीराबादी दिल्ली, जनाब संजीव निगम दिल्ली, संजय आचार्य वरुण बीकानेर, मीनाक्षी जिजीविषा फरीदाबाद, कृष्णा शर्मा ‘दामिनी’ फरीदाबाद, शालिनी अग्रवाल सुकून जयपुर, अजय अक्स फरीदाबाद, इमरान क़ैस जयपुर, शैलजा सिंह गाजियाबाद और इब्राहिम अली जयपुर, अपना क़लाम पेश करेंगे।