बीकानेर hellobikaner.com छोटी कशी के नाम से पूरे भारत में प्रसिद्ध बीकानेर में आये दिन धार्मिक आयोजन होते रहते है। इसी क्रम में बीकानेर के बारहगुवाड़ की बीजीसी यंग स्टार द्वारा हर साल की भांति इस साल भी श्री सियाणा भैरव बाबा के श्रावण सुदी तिथि नवमी वार शनिवार दिनांक 6 अगस्त 2022 को हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं।
जिसमें श्री भैरू बाबा के तेल अभिषेक, भैरु पाठ, भव्य पूजन, विशेष श्रृंगार, छप्पन भोग, महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। बीजीसी यंग स्टार द्वारा गत दिनों सियाणा भैरू कुटिया के पीछे नत्थूसर गेट के बाहर भेरुजी मंदिर में हरियाली महोत्सव के फोल्डर का विमोचन पंडित महेंद्र व्यास, शेर महाराज, मदन मोहन छंगाणी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी सहित गणमान्य लोगो उपस्थित रहे।
मौजूद गणमान्य लोगो साथ ही बीजीसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से फोल्डर का हुआ। विमोचन इस अवसर पर बीजीसी के कार्यकर्ताओं में राजकुमार बोहरा, अजीत ओझा ,भेरु ओझा, ललित ओझा, अजय बोहरा, नवदीप ओझा ,महेंद्र पुरोहित, अनिल छंगाणी, आदित्य ओझा,बसंत छंगाणी, केशव छंगाणी, हेमंत ओझा, जितेंद्र ओझा, विजय ओझा,शिवम पुरोहित सहित बीजीसी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद ने बीकानेर के आम आवाम को बाबा भैरवनाथ के हरियाली महोत्सव के तहत विशेष श्रृंगार पर पूजन अर्चन में शामिल होकर महा आरती और महा प्रसादी का लाभ लें। वीडियो व फोटो : राजेश छंगाणी