Share

एक नई शुरूआत-

करंट अफेयर्स सीरिज-1
दिनांकः 7 जनवरी 2017
संदर्भ-6 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य
मोबाइल-9460779970/9549752372

1. बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता ओमपुरी का मुंबई में निधन
-66 वर्ष थे ओमपुरी
-18 अक्टूबर 1950 को हुआ था जन्म, 6 जनवरी 2017 को ली अंतिम सांस
-अर्द्धसत्य, आक्रोश, जाने भी यारो, माचिस, गुप्त, नरसिम्हा, घायल, चाइना गेट सहित 100 से ज्यादा हिन्दी और 20 विदेशी फिल्मों में किया अभिनय
-भारत एक खोज, यात्रा, कक्काजी कहीन, अंतराल, आहट और तमस जैसे टीवी सीरियल में किया अभिनय
-1990 मे हुए पद्मश्री से सम्मानित
-‘अर्धसत्य’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड
-एनिमेटेड फिल्म ‘जंगल बुक’ के एक किरदार को हाल ही में दी अपनी आवाज
-‘घायल वंस अगेन’ थी आखिरी फिल्म
-सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ मंे आएंगे नजर

2. वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बने विराट
-भारत के सफलतम क्रिकेट कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद 6 जनवरी को विराट कोहली को वन डे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया।
-इससे पहले विराट 17 वन डे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 14 जीते।
-35 साल के युवराज सिंह की टीम में हुई वापसी, 19 साल के ऋषभ पंत टी-20 में बतौर बल्लेबाज हुए शामिल
-15 जनवरी से इंग्लैण्ड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

3. बेंगलुरू में 7 से 9 जनवरी तक होने वाले 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्यअतिथि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंटोनिया कोस्टा होंगे। विशिष्ठ अतिथि सूरीनाम के उपराष्ट््रपति माइकल अश्विन अधिन होंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page