Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। अगर आप को याद है तो कुछ सालों पहले बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील मे सालासर गांव में 5 मई 2020 को भी एक किसान खेत में अचानक जमीन अपने आप धंसने लगी। देखते देखते ही करीब 50 फीट गहरा गड्ढा हो गया। ये घटना भी आज तक रहस्य बनी हुई है और अब ऐसा ही कुछ  लूणकरणसर के एक गांव में हुआ है।

 

जिले से लूणकरणसर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।दरअसल आज सुबह जब यहां के लोग सुबह उठे तो उन्हें गांव में एक खेत की जमीन करीब 40 फीट तक धंसी हुई नजर आई। घटना की सूचना मिलने पर भू-गर्भ विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे हैं। जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।घटना लूणकरणसर के सहजरासर गांव की है।

 

जहां एक किसान जब आज अपने खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत की करीब एक से डेढ़ बीघा जमीन अंदर धंस गई।आसपास लगे पेड़,सड़क सब इस गढ्ढे में समा गए।इसके बाद उन्होंने अपने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी और सभी लोग मौके पर पहुंचे।

 

आमतौर पर जमीन धंसने की घटनाएं माइन्स वाले इलाकों में ही होती है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस इलाके में कोई माइन्स भी नहीं है। यहां के लोग खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं।फिलहाल इस इलाके में जमीन धंसने से लोगों में भय का माहौल है। जमीन धंसने के इस मामले में जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा कि अचानक जमीन कैसे धंस गई और इतना गहरा खड्डा हो गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page