हैलो बीकानेर, चूरु, जितेश सोनी। पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के सीआरपीएफ वीर शहीदों के परिवार जनों की आर्थिक सहायता हैतु चूरू में सर्वसमाज की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार पंवार एंव सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन की पहल पर सर्वसमाज के युवाओं की ओर से “सैनिक सहायता रथ” का संचालन किया गया ।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
जिसको उपखण्ड अधिकारी चूरू सुश्री स्वेता कोचर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, शहीद सहायता रथ जिला कलेक्ट्रेट चूरू से प्रारम्भ होकर चूरू शहर के प्रमुख मार्गो से होकर शहीद स्मारक चूरू में पुष्प अर्पित कर एंव वीर शहीदो को श्रृद्धाजंलि देकर प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर विजय कुमार पंवार ने कहॉ की हम किसी भी सुरत में देश के सैनिकों का मनोबल कम नही होने देगें हम देश के लिए शहीद होने वाले वीर शहीदो के परिवारजनों के हर सम्भव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैसीनो पकड़ा
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भाजपा से दिया इस्तीफा और कहा ….., देखें वीडियो
इस रथ के माध्यम से हम वीर शहीद सैनिकों के परिवारजनों के लिए सहायता राशि इकठ्ठी कर जिला कलक्टर महोदय चूरू के माध्यम से शहीदो के परिवार जनों तक पहुचाई जायेगी, एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने कहॉ की हम देश के सैनिक के साथ है देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदो को हम नमन करते है उसके परिवार जनों की सहायतार्थ हम हमेशा तत्पर रहेगें । विजय कुमार पंवार ने कहॉ की इसके उपरांत युवाओं द्वारा कुछ दिनों तक शहर के प्रमुख स्थानों पर सहायता राशि इकठ्ठी की जायेगी इसके उपरांत उस सहायता राशि को माननीय जिला कलक्टर महोदय चूरू के माध्यम शहीद सैनिकों के परिवारजनों तक पहुचाई जायेगी ।
देश के वीर शहीदों के परिवार जनों की सहायतार्थ कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाकर सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर विजय कुमार पंवार, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, दीपक शर्मा, डॉ. निरजंन चिराणिया, प्रीत चावरिया, युसूफ खान, सुमित हटवाल, अरूण हटवाल, राजकुमार नायक, अर्जुन नायक, प्रकाश नायक, राहुल वाल्मिकी, पारस वाल्मिकी, शहजाद, सम्पत भार्गव, राजेश शर्मा, चिरंजी सैनी, नरेन्द्र पुनिया, गिरधारी सैनी, महबुब खान, वसीम चौहान, आदिल भलीम, शकील, समीर खान, शेखु गालिब, सुनिल कुदाल, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।