बीकानेर (हैलो बीकानेर)। बीकानेर के बीकानेर डीडू सिपाहियान मौहल्ला की तंग गलियों में अकरम अली चौहान के निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। अकरम अली का मकान पिछले कुछ समय से निर्माणाधीन चल रह है आज सुबह काम करने वालो के लिए चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस के सिलेंडर को चालू कर चूला जलाया अचानक से सिलेंडर में आग पकड़ ली। आग से रसोई का दरवाजा और पड़ा सामान जल गया । डीडू सिपाहियान मोहल्ला की तंग गलियों में अफरा-तफरी मच गयी। दमकल को फोन कर बुलाया गया लेकिन तंग गलियों के कारण दमकल मौके पर पहुच नहीं सकी। मौहल्ला वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनमीत यह रही है किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पंहुचा।
हरोळाई मंदिर के पास एक घर में लगी आग
हरोळाई मंदिर के पास एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण घर का समान जल गया। जानकारी के अनुसार हरोळाई मंदिर के पास स्थित रामचन्द्र सेवग के घर में यह आग लगी है। गनमीत यह रही है जिस समय यह आग लगी थी उस समय घर में एक महिला थी। भिड़ में एक शख्स ने भभकती आग में कूदकर महिला को बाहर निकाला, इस दौरान महिला के छोटी-मोटी चोटे भी आई। कुछ ही देर बाद दमकल मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये आग लगी कैसे? मौके पर उपमहापौर अशोक आचार्य, पार्षद नरेश जोशी सहित दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर कैसे ही कर काबू किया गया।